Uncategorized

चारधाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन अनिवार्य नहीं? पंजीकरण पर जानिए क्या बोले पर्यटन मंत्री सतपाल ….

देहरादून। चारधाम यात्रा पर आने वाले तीर्थयात्रियों के लिए पंजीकरण पहले की तरह अब भी अनिवार्य है। इस संबंध में पर्यटन मंत्री सतपाल ने यात्रियों से अनुरोध किया कि वह अफवाह में न फंसकर, पंजीकरण कराकर ही यात्रा शुरू करें।

पर्यटन मंत्री ने शुक्रवार को चारधाम यात्रा के दौरान बिना रजिस्ट्रेशन के यात्रा की खबरों को खारिज किया। उन्होंने कहा कि सुरक्षा के मद्देनजर यात्रियों का पंजीकरण बहुत जरूरी है। पंजीकरण से ही सरकार को तीर्थयात्रियों के संबंध में आवश्यक जानकारी प्राप्त होती है।

उन्होंने कहा कि किसी अप्रिय घटना की स्थिति में रजिस्ट्रेशन में दी गई जानकारी और मोबाइल नंबर से ही संबंधित यात्री और उनके परिवार वालों से संपर्क किया जा सकता है। ऐसे में चारधाम यात्रा पर आने वाले यात्रियों के लिए पंजीकरण कराना जरूरी है।

Check Also
Close
Back to top button